सीएम योगी 8 सितंबर को और पीएम मोदी 9 को आएंगे ग्रेटर नोएडा, जानें कारण

 


इस आयोजन के लिए एक्सपोमार्ट को चार जोन में बांटा जाएगा। विदेशी राजनयिकों की सुरक्षा के एक्सपोमार्ट और आसपास 1,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे, उस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।


कॉप-14 में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए पुलिस-प्रशासन की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। एसपी देहात रणविजय सिंह और डीएसपी तनु उपाध्याय ने मंगलवार को एक्सपोमार्ट प्रबंधन के साथ बैठक की। कॉप-14 के मद्देनजर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधिकारी पूरे कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन और पुलिस से समन्वय बनाए हुए हैं। दरअसल, कॉप-14 में दुनियाभर के 197 देशों के राजनयिक, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 1 से 13 सितंबर तक होगा। इसमें शामिल होने वाले मेहमानों के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने, उनके ठहरने और सुरक्षा को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है।


13 दिन कड़ी चौकसी


सीएम योगी के ग्रेटर नोएडा दौरे के मद्देनजर मेरठ जोन के 1000 हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी 13 दिन के लिए एक्सपोमार्ट में लगाई गई है। कार्यक्रम के लिए चार एएसपी, 20 सीओ, 80 महिला सिपाही, 80 महिला दारोगा, छह थाना प्रभारी, 290 पुरुष दारोगा और 600 पुरुष सिपाहियों की तैनाती की गई है।


''कॉप-14 दुनिया के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। इस आयोजन के दौरान एक्सपोमार्ट पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहेगा। पुलिस कर्मियों की जल्दी ब्रीफिंग करके उनको ड्यूटी के बारे में बताया जाएगा।'' -वैभव कृष्ण, एसएसपी